Almora News:स्कूटी से अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जिले में समस्त थाना,चौकी व एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल,ढाबों व रेस्टोरेण्टों में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने वालो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।  

🔹पुलिस की कार्रवाही 

         सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में जनपद एसओजी,एएनटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 9 सितंबर को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान चितई रोड आईटीआई के पास स्कूटी के चालक जिशान अनवर को अवैध शराब की तस्करी करते हुए स्कूटी से 48 पव्वे देशी गुलाब शराब व 10 पव्वे अग्रेजी मैकडावल शराब बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  International News:NASA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा अपने वजन के चलते धंसता जा रहा है यह मशहूर शहर, वजह भी आई सामने

🔹अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना था मकसद 

अभियुक्त जिशान अनवर को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन  में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने गांव ले जाकर लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहता था। जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकली नाबालिग बालिका,पुलिस ने 4 घण्टों के भीतर किया सकुशल बरामद

🔹गिरफ्तार अभियुक्त-

जिशान अनवर, उम्र- 47 वर्ष पुत्र मो0 अहसन, निवासी एन0टी0डी0, अल्मोड़ा 

🔹पुलिस टीम-

1-प्रभारी एसओजी उ0नि0 श्री सुनील सिंह धानिक 

2-प्रभारी एएनटीएफ उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती 

3-कानि0 श्री मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा 

4-कानि0 श्री भूपेन्द्र पाल,  एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा