Almora News:जिला अस्पताल में तकनीशियन नहीं, खून को सुरक्षित रखना हो रहा है मुश्किल

ख़बर शेयर करें -

जिला अस्पताल में मरीजों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।तकनीशियनों की कमी बनी हुई है। पर्याप्त तकनीशियन नहीं होने से खून को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कई बार मरीजों को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा नहीं मिल रहे हैं।

🔹पांच पद स्वीकृत है लेकिन तीन पद रिक्त 

अस्पताल में जिले का एकमात्र ब्लड बैंक स्थापित है। अस्पताल लमगड़ा, जैंती, भनोली, ताकुला, धौलादेवी समेत कई स्थानों से मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। इससे ब्लड बैंक से भी ब्लड लेने के लिए मरीजों का काफी दबाव रहता है। तकनीशियनों के पांच पद स्वीकृत है लेकिन तीन पद रिक्त चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दृष्टिगत फायर स्टेशनों ने कसी कमर रानीखेत में होटलों व होम स्टे का औचक फायर निरीक्षण को पहुंची टीम

🔹प्लाज्मा जैसे जीवनदायी कंपोनेंट्स नहीं निकल पा रहे 

आलम ये है कि अस्पताल में तैनात महज दो तकनीशियन लैब में रक्त जांच, खून को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। तकनीशियन की कमी से खून से प्लेटलेट, प्लाज्मा जैसे जीवनदायी कंपोनेंट्स नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

लैब तकनीशियनों के रिक्त पदों की जानकारी समय-समय पर निदेशालय को भेजी जाती है। नियुक्ति शासन स्तर से होती है- डॉ. एससी गड़कोटी, पीएमएस जिला अस्पताल