Champawat News:छोलिया नृत्य के साथ देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ रंगारंग शुभारंम,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

ख़बर शेयर करें -

चंपावत में मां बाराही धाम देवीधुरा में पौराणिक बगवाल  मेले का शुभारंभ हो गया है।रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मेले की शुरुआत हुई. इस दौरान छोलिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। रविवार को ब्लॉक प्रमुख सुमनलता की मौजूदगी में 15 दिनी मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने रिबन काट कर किया।

🔹छोलिया नृत्य रहा मुख्य आकर्षक 

मेला 10 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने इस धार्मिक मेले को लोक आस्था और विरासत का अद्भुत समागम बताया। स्कूली बच्चों और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने देवीधुरा स्टेशन बाजार होते हुए मंदिर परिसर तक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी।

🔹बगवाल रक्षाबंधन को खेली जाएगी

मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय मेले का दर्जा मिलने के बाद मेले को और भव्य रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं देने के लिए समिति प्रयास कर रही है। बगवाल मेले के लिए मां बाराही धाम मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण फूल और फलों से होने वाली बगवाल रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को खेली जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बगवाल में मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 29 सितंबर 2024

🔹श्रद्धालुओं ने मां बाराही के दरबार में शीश नवाजा

संस्कृत महाविद्यालय के आचार्यों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने वेद मंत्रोच्चार कर स्तुति की गई। इससे पूर्व जय भूमसेन थारू उत्थान समिति बनबसा और भीमराम एंड पार्टी पिथौरागढ़ की टीम के छोलिया नर्तकों ने ढोल दमाऊ की थाप पर शानदार प्रस्तुति दी। मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां बाराही के दरबार में शीश नवाजा। श्रद्धालुओं ने मां बाराही, हनुमान मंदिर, मुचकुंद ऋषि आश्रम और भीम शिला के दर्शन किए। इससे पूर्व मंदिर समिति के हयात सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :ऊत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 15 युवक-युवतियों को जर्मनी में मिली नौकरी

🔹लोग रहे मौजूद

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्वकर्मा, रोशन लमगड़िया, दिनेश कुंजवाल, विनोद गड़कोटी, सतीश पांडे, दीपक चम्याल, राजेश बिष्ट, मदन बोरा, ईश्वर सिंह बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, प्रकाश महरा, मोहन सिंघवाल, जगदीश सिंघवाल, गिरीश सिंघवाल, दिनेश चम्याल, राजू बिष्ट, अमित लमगडि़या, दीपक बिष्ट, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ वीएस कुटियाल, जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी, बीडीओ सुभाष लोहनी आदि।