ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 2 जुलाई 2025: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बारिश की तीव्र दौर होने की आशंका है। देहरादून के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। सुबह से लेकर दोपहर तक हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।

धर्मपुर, कारगी, आईएसबीटी, पटेल नगर, हरिद्वार, रायपुर, गाड़ी कैंट और प्रेम नगर सहित कई क्षेत्रों में लगभग ढाई घंटे तक हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई लेकिन दोपहर बाद तेज धूप निकल गई। जिससे एक बार फिर तापमान में उछाल आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

देहरादून का अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में मध्य दौर की बारिश होने की संभावना है। चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका है।

उधर यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बीते शनिवार को सिलाई बैंड के पास बादल फटने के कारण रास्ता जगह-जगह से बंद है। जिसके चलते स्याना चट्टी से लेकर जानकी चट्टी तक लगभग 850 से अधिक यात्री फंस गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

पुलिस प्रशासन में इन यात्रियों को सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। मंगलवार की शाम तक लगभग 700 यात्रियों को सुरक्षित निकालकर वाहन से बड़कोट भेज दिया गया। वही अन्य यात्रियों के सुरक्षित स्थानों पर होने की उम्मीद है। पैदल मार्ग खुलने के बाद ही यात्रियों को भूस्खलन वाले क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जा रहा है।

पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते मलबा आने से 111 सड़के बंद पड़ी हुई है। राष्ट्रीय मार्ग भी तीन दिनों से बंद है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप और बादल रहे, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः धूप और बादल रहेंगे वर्षा की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *