Almora News:कोसी पंपिंग योजना का पाइप फटने से आधे नगर में पेयजल आपूर्ति हुई ठप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कोसी पंपिंग योजना से नरसिंगबाड़ी जलाशय में पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन फटने से जल संस्थान के साथ नगर के लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। इससे जलाशय में पानी लिफ्ट नहीं हो सका और आधे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप रही।ऐसे में पांच हजार से अधिक की आबादी को पानी के लिए तरसना पड़ा।

🔹लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही 

नगर की प्यास बुझाने वाली कोसी पंपिंग योजना से नगर के नरसिंहबाड़ी जलाशय को पानी आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन बीते शुक्रवार को फट गई। इससे गोपालधारा के पास पानी बहता रहा और जलाशय में आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में ऑफिसर कॉलोनी, बाड़ीबगीचा, नरसिंगबाड़ी, बिहारखोला, राजपूरा, ओढ़खोला सहित आसपास के हिस्सों में जलापूर्ति ठप रही जिससे पांच हजार की आबादी को पानी नहीं मिला। ऐसे में लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी। बारिश के बीच जल संस्थान के लिए पाइप लाइन को ठीक करना चुनौती बन गया। पन्नियों के सहारे अधिकारी और श्रमिक लाइन को ठीक करने में जुटे रहे। जल संस्थान के एसई मंजुल मेहता ने बताया कि लाइन ठीक की जा रही है। रविवार तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ खेल अवसंरचना को नई उड़ान के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

🔹नगर के लोगों को हर हाल में पर्याप्त पानी मिलना चाहिए

विधायक मनोज तिवारी ने किया कोसी पंपिंग योजना का निरीक्षण

अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने शनिवार को कोसी पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों को पर्याप्त और निर्बाध पानी उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता दिखानी होगी। कहा कि बारिश में कोसी नदी में आई सिल्ट को हटाने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाने चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति में समस्या उत्तपन्न न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को चमोली की घटना से सबक लेते हुए पंप हाउस में बिजली उपकरणों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने उच्च गुणवत्ता के बिजली उपकरण, पंप लगाने, एडम्स जलाशय में पर्याप्त पेयजल भंडारण के निर्देश दिए। कहा कि नगर के लोगों को हर हाल में पर्याप्त पानी मिलना चाहिए।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, अमन अंसारी, ईई जल संस्था एके सोनी, सहायक अभियंता मंजुल मेहता, अवर अभियंता अर्जुन सिंह नेगी मौजूद रहे।