Almora News : केंद्रीय विद्यालय के कमरे में मृत अवस्था में मिला कर्मचारी, जाँच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में तैनात मंगोलपुरी दिल्ली निवासी राकेश कुमार (59) पुत्र रामशरण विद्यालय परिसर में बने आवास में रहते थे।

🔹अन्य कर्मियों के वजह से पता चला मामला 

बृहस्पतिवार को जब वह विद्यालय नहीं पहुंचे तो अन्य कर्मी उसके आवास पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो वह अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिले। पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के नगर निकायों में छह माह में मतदाताओं की संख्या में तीन लाख से अधिक की हुई बढ़ोतरी,30 लाख 58 हजार 299 पर पहुंच गई संख्या

🔹जाँच में जुटी पुलिस 

इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। डॉ. विपिन चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मौत की आशंका है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।