Sports Update:देवधर ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड के आकाश मधवाल और आर्यन जुयाल का सेंट्रल जोन टीम में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

देवधर ट्रॉफी के लिए यूपीसीए ने सेंट्रल जोन टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में उत्तराखंड के आकाश मधवाल और आर्यन जुयाल का चयन हुआ है। सेंट्रल जोन टीम की कमान वेंकटेश अय्यर को दी गई है तो वहीं अनिकेत चौधरी को टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है। टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों का नाम है। उत्तराखंड के दो युवाओं के चयन के बाद स्थानीय फैंस काफी खुश हैं।

🔹आकाश मधवाल ने आईपीएल के 16वें सीजन में भी किया था कमाल 

आर्यन जुयाल और आकाश मधवाल का मुंबई इंडियंस के साथ कनेक्शन है। दोनों ही मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं। आकाश मधवाल ने आईपीएल के 16वें सीजन में कमाल ही कर दिया था। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ प्लेऑफ में 5 विकेट लेकर पहचान बनाई और उन्हें भविष्य के गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है, जो भारत के लिए भी खेल सकता है। आकाश मधवाल ने आईपीएल के 8 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। कई बड़े खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की थी। उत्तराखंड टीम के कप्तान आकाश के लिए घरेलू सीजन भी शानदार रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कालेज को मिले 55 नए नर्सिंग अधिकारी,मरीजों को मिलेगी बेहतर उपचार की सुविधा

🔹पहले भी आर्यन ने रणजी ट्रॉफी में भी जगह बना चुके 

वहीं आर्यन जुयाल की बात करें तो इंग्लैंड में प्रोफेशनल करियर में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने बल्ले से लगातार 4 शतक निकले और सीजन में एक हजार से ज्यादा रन। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी वो कमाल के फॉर्म में थे। साल 2022-23 में विजय हजारे ट्रॉफी में आर्यन जुयाल ने महाराष्ट्र के खिलाफ 159 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। विजय हजारे में उनके बल्ले से दो शतक और दो फिफ्टी निकली थी। वहीं टी-20 में भी वो शानदार लय में थे। इससे पहले आर्यन ने रणजी ट्रॉफी में भी खुद को स्थापित किया था। वो उत्तर प्रदेश के लिए लंबे वक्त से सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट,पर्वतीय क्षेत्रों में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने बढ़ाई दुश्वारियां,तापमान में भी आई गिरावट

🔹दोनों ही खिलाड़ी उत्तराखंड टीम के सदस्य 

देवधर ट्रॉफी एक बड़ा मंच है। दोनों खिलाड़ी अगर इस मौके को भुनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके करियर को नई उड़ान मिलेगी। इसके अलावा बता दें कि आकाश और आर्यन के अलावा दीक्षांशु नेगी व स्वाप्निल सिंह को स्टेंडबाय खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ी उत्तराखंड टीम के सदस्य हैं।