Uttrakhand News: इस मंडी में मिल रहें हैं सस्ते टमाटर, जानें आम आदमी के लिए कब तक खुले रहेंगे यह काउंटर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की एक मंडी में सबसे सस्सा टमाटर मिल रहा है। मंहगे टमाटरों के दामों से परेशान लोग इन टमाटरों का फायदा उठा सकते है।

🔹इतने रूपए सस्ते मिलेंगे टमाटर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों टमाटर के दाम 100 रुपए किलो से 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहें हैं। जिसके बाद आज से आम जनता को राहत मिलनी शुरू हो गई है। दरअसल देहरादून के निरंजनपुर मंडी में आज टमाटर के पांच काउंटर लगाए गए हैं। इन काउंटर पर 50 रुपए से 70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं। ये सस्ते काउंटर तब तक लगे रहेंगे, जब तक टमाटर के दाम कंट्रोल में नही आते‌। बताया गया है कि इन काउंटर में अधिक से अधिक दो किलो टमाटर बेचे जा रहे है और काउंटर में आने वाले ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे जा रहे हैं। जिससे सस्ते टमाटर लेकर फुटकर दुकानदार कालाबाजारी न कर सके। साथ ही लोग काउंटर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में यहा के रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर