Uk First Public Health Garden:उत्तराखंड में इस जगह बना देश का पहला पब्लिक हेल्थ गार्डन, जाने 240 से अधिक औषधीय पौधों का सबसे बड़ा संग्रह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी (लालकुआं) में उत्तराखंड के सबसे बड़े औषधीय हर्बल गार्डन का उद्घाटन प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने किया। इस गार्डन को जन स्वास्थ्य वाटिका नाम दिया गया है। जापानी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी ने इस गार्डन को फंड किया है। 10 एकड़ में बनाए गए इस गार्डन में लगभग 240 औषधीय पौधे हैं। इस उद्यान को दो वर्ष की अवधि में विकसित किया गया है।

🔹उत्तराखंड के सबसे बड़े हर्बल पब्लिक हेल्थ गार्डन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र ने कई कामयाबी हासिल की है। इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने नैनीताल जिले के लालकुआं में उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका यानी पब्लिक हेल्थ गार्डन को तैयार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🔹उत्तराखंड का पहला जन स्वास्थ्य वाटिका तैयार

शुक्रवार को इस पब्लिक हेल्थ गार्डन का शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनुप मलिक ने किया। अनुसंधान केंद्र ने पब्लिक हेल्थ गार्डन को आम जनता को आज से समर्पित भी कर दिया है। आम जनमानस पब्लिक हेल्थ गार्डन में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित पौधों की जानकारी ले सकता है।