अल्मोड़ा:नर्सिंग बेरोजगारों संघ के सदस्यों ने नर्सिंग पदों पर भर्ती करने की मांग के लिए डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में 1,400 नर्सिंग पदों पर जल्द विज्ञप्ति जारी करने के लिए उत्तराखंड नर्सिंग बेरोजगारों संघ के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2,900 नर्सों के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।इसमें 1,564 पदों पर अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के 1,400 नर्सों के पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ममता किरौला, मोनिका धामी, प्रीति खड़कवाल, नेहा जोशी, भावना, कविता, मनीषा, योगिता आदि शामिल रहे।

🔹लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

समूह ग तकनीशियन संवर्ग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने बताया कि यह लिखित परीक्षा दो जुलाई को कराई गई थी। इस दौरान मिले ऑनलाइन लिंक से हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पहले से ही मौजूद थे। इनमें से करीब 85 फीसदी प्रश्न समान हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई और परीक्षा निरस्त कर उच्च स्तरीय जांच की जाए। ज्ञापन में पंकज सिंह बिष्ट, पंकज धुवाल, शुभम मेहता, हरीश सिंह बिष्ट, नितिन पांडे, भानु तिवारी, रोहित रावत, मनोज धानिक, हिमांशु डंगवाल आदि मौजूद रहे।