बड़ी खबर – कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा, हार के बाद राज्यपाल को सौंपा अपना रिजाइन

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत के आंकड़े को भी पार कर दिया है। अब हार के बाद बीजेपी के सीएम बसवराज बोम्मई ने आज यानी 13 मई की शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। बसवराज बोम्मई ने हार के बाद कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही कर्नाटक के पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा भी हो गया है
बोम्मई रात करीब साढ़े नाै बजे राजभवन गए और वहां उन्हाेंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने इस्तीफा दे दिया है और उसे स्वीकार कर लिया गया है।” राज्य में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ और आज हुई मतगणना में कांग्रेस पार्टी 136 के बड़े बहुमत के साथ विजयी हुई और भाजपा 65 सीटों पर सिमट गयी है। बोम्मई ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।