Breaking : उत्तराखंड के इस जनपद में भीषण अग्निकाण्ड तीन मकान एक साथ जलकर राख

उत्तरकाशी के मोरि गाँव के नुरानू तोक में तीन मकानों में आग लग गयी देखते ही देखते तीनों मकान आग के हवाले हो गए जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन को सूचना दी गयी सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू कर लिया गया दूरबी सिंह पुत्र प्रबल सिंह 2राजेश पुत्र दूरबी सिंह 3 गणेश पुत्र दूरबी सिंह के मकान में अचानक आग लग गयी
जिससे परिवार के लोग व पशुओं को आनन फानन में सभी को मकानों से भरा निकाल गया गनीमत है कि किसी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नही हुई आग लगने कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं मौके पर पहुंची राजस्व की टीम द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है