हर की पौड़ी पर बनाये फिल्मी गाने पर अखाड़ा परिषद के सन्तों जताई आपत्ति करी ये माँग

हर की पौड़ी पर फिल्मी गाने पर बनाई रील अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया विरोध पुलिस जांच में जुटी हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर बनाई गई सोशल मीडिया रील इन दिनों जमकर वायरल हो रही है जिसमें दो युवतियां फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है जिसे लेकर जहां साधू संतो और तीर्थ पुरोहितों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है वही पुलिस भी अब इन युवतियों की तलाश कर रही है
साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि हरकीपैड़ी जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह के फिल्मी गानों पर रील बनाए जाने से यहां की गरिमा को ठेस पहुंचती है पिछले साल भी कुछ रील यहां ऐसे ही वायरल हुई थीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष में पुलिस से इस मामले में दखल देकर आरोपियों को सबक सिखाने की मांग की है।
वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में युवकों की तलाश शुरू कर दी है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह हर की पौड़ी पर इस तरह की फिल्मी रील्स ना बनाएं नहीं तो पुलिस उनसे अपने हिसाब से निपटेगी और उनपर सख्त कार्रवाई करेगी










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें