अल्मोड़ा के मेडिकल काॅलेज में कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू, अप्रैल तक स्थापित हो जायेगी एमआरआई मशीन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- पहाड़ के मरीजों को अब नहीं काटने पड़ेंगे महानगरों के चक्कर । मेडिकल काॅलेज में मंगलवार से कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू हो गई है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए किए जाएंगे पूरे प्रयास

प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में एमआरआई की सुविधा अप्रैल से शुरू करने की योजना है। मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  HEALTH TIPS-कॉफी, जूस या दही से करते हैं दिन की शुरुआत तो संभल जाएं, खाली पेट ये चीजें कर सकती हैं नुकसान

कैंसर से जुड़ी सभी परेशानियों का होगा इलाज

  मंगलवार को प्रेसवार्ता में प्रो. भैसोड़ा ने कहा कि कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू होने से पहाड़ के मरीजों को बाहरी शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मरीज फेफड़ों के कैंसर, मुंह और गले का कैंसर, कोलोन कैंसर, स्तन कैंसर आदि की थैरेपी अब मेडिकल कॉलेज में करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह के साथी नायक बलवंत सिंह का निधन,86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अप्रैल तक स्थापित हो जायेगी एमआरआई मशीन

 प्रो. भैसोड़ा ने बताया कि एमआरआई मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अप्रैल तक इसे भी शुरू करा दिया जाएगा। बड़े ऑपरेशन और अन्य सुविधाएं भी जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम अनुमति पत्र के तहत मान्यता मिलने के बाद एमबीबीएस की कक्षाएं भी संचालित हो रहीं हैं।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments