चोरो ने सिडकुल के एटीएम में किया चोरी का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हरिद्वार: हरिद्वार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए. घटना के बाद पुलिस लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है।
सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब एटीएम तोड़ने से भी गुरेज नहीं नहीं कर रहे हैं। सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम आन्नेकी में एक बैंक के एटीएम में चोरों ने तोड़फोड़ करते हुए चोरी का प्रयास किया।लेकिन आरोपी सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वहीं दूसरी ओर हरिद्वार ज्वालापुर के रहने वाले एक युवक को ठगों ने नौकरी का लालच देकर आठ लाख रुपए ठग लिए।
लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में इंडिया बैंक का एटीएम है. बीते दिन चोर एटीएम में घुस गए और मशीन के अगले वाले हिस्से को तोड़ते हुए चोरी का प्रयास किया।लेकिन आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। पकड़े जाने के डर से वे भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।
लेकिन चोरों ने एटीएम में चोरी के प्रयास की वारदात को कब अंजाम दिया, इसका पता किसी को नहीं चला. इतना ही नहीं सुबह से लोग एटीएम यूज करते नजर आ रहे थे। लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस या बैंक को नहीं दी। अब पुलिस बैंक कर्मियों की सहायता से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि घटना जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।चोर एटीएम से पैसे निकालने में नाकाम साबित रहे।
रिपोर्ट – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें