राजाजी नेशनल पार्क में बाघों को आसानी से देख पाएंगे पर्यटक, कॉर्बेट नेशनल पार्क से अब तीन और बाघों को राजाजी पार्क भेजेंगे

Three tigers lay next to each other in captivity.

ख़बर शेयर करें -

रामनगर :कार्बेट पार्क से तीन और बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इस बार तीनों बाघों को कालागढ़ के जंगल से ले जाने की बात सामने आ रही है। जबकि पूर्व में एक बिजरानी व एक ढेला से बाघ बाघिन को ले जाया गया था।

राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचुर धौलखंड क्षेत्र में वर्षो से दो बाघिन ही थी। वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघिन व तीन बाघ भेजे जाने की एनटीसीए ने योजना तैयार की है। जिसके तहत 24 दिसंबर 2020 को बाघ व आठ जनवरी 2021 को एक बाघिन को रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर किया कार्यक्रम ये रहा खास

पिछले दो साल तीन बाघों को राजाजी भेजने का आपरेशन रोक दिया गया था। ताकि दो बाघ राजाजी में सर्वाइव कर जाएं। अब कार्बेट द्वारा शेष तीन बाघों को राजाजी भेजने की तैयारी फिर शुरू कर दी गई है।

तीन बाघ राजाजी टाइगर भेजे जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड यहाँ तेज बारिश से गिरी मकान की छत 80 वर्षीय महिला गम्भीर घायल

बताया जा रहा है कि एक बाघिन व दो बाघों को विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। बाघों को गले में पहनाने के लिए रेडियोकालर भी मंगाया गया है। जिससे कि राजाजी में रेडियो कालर के जरिए बाघ की सर्वाइव की जानकारी मिलती रहे। सीटीआर के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने बताया कि तीन बाघ राजाजी टाइगर भेजने के निर्देश मिले हैं। रेस्क्यू टीम जल्द बाघों को पकडऩे का कार्य शुरू कर देगी।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments