wushu national championship 2023: महिला पुलिस आरक्षी ज्योति वर्मा ने पूणे महाराष्ट्र में आयोजित वुशु सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

वर्ष 2016 बैच की उत्तराखण्ड पुलिस की महिला आरक्षी ज्योति वर्मा नियुक्ति जनपद बागेश्वर जो एक होनहार, मेहनती महिला खिलाड़ी हैं एवं वर्तमान समय में देहरादून स्टेट पुलिस वुशु टीम में अभ्यासरत हैं। महिला आरक्षी ज्योति वर्मा द्वारा समय-समय पर होने वाली राज्य,राष्ट्रीय वुशु खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए राज्य,राष्ट्र का नाम रोशन किया है।
🔹taolu event सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जीता कांस्य पदक
महिला आरक्षी ज्योति वर्मा द्वारा हाल ही में दिनांक 26 जून 2023 से 01 जुलाई 2023 तक पूणे महाराष्ट्र में आयोजित 32 वीं मैन,वुमैन वुशु taolu event सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कांस्य पदक Bronze Medal हांसिल कर राज्य एवं उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया है।
🔹खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योति वर्मा को किया सम्मानित
अशोक कुमार, डी0जी0पी0 उत्तराखण्ड द्वारा महिला आरक्षी ज्योति वर्मा को अपने खेल में अच्छा प्रर्दशन कर कांस्य पदक जीतने की खुशी पर अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी। जनपद बागेश्वर पुलिस परिवार की तरफ से महिला आरक्षी ज्योति वर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।