श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का अल्मोड़ा भव्य स्वागत -देखिये वीडियो
प्रदेश में जहाँ चार धाम यात्रा का श्रीगणेश हो रहा है वहीं कुमाऊँ अंचल में श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा विभिन इलाकों से होते हुए
अपने16 वे पड़ाव अल्मोडा पहुँची इस दौरान लोगो ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया और कुमाऊँ के इष्ट देवता न्याय देवता गोलज्यू की पूजा अर्चना की और इष्ट देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोलज्यू संदेश यात्रा26पड़ावों से होते हुए करीब 2200किमी का सफर तय कर 5 मई को नैनीताल के घोड़ाखाल गोलज्यू मंदिर में यात्रा का समापन किया
जाएगा।यात्रा के आयोजक गणेश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस यात्रा का मकसद धार्मिकता का संदेश देने के साथ पहाड़ की समस्याओं को जानने,के साथ पिछले22वर्षों में हमने क्या खोया और पाया,
और इसके माध्यम से पलायन को रोकने के लिए हिटो पहाड़ के नारे के साथ अपनी धरोहर एवं विरासत को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
वही अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने भी इस यात्रा में भागीदारी करते हुए कहा कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा अदभुत है कुमाऊँ के इष्ट गोलज्यू देवता की इस यात्रा के माध्यम से अपनी ऐतिहासिक धार्मिक संस्कृति,धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।