Weather Update:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम मैं बदलाव की जताई संभावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क मौसम और सूखी ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बदलाव की संभावना जताई है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

🌸कैसा रहा है मौसम ?

राजधानी देहरादून में आज 27 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का तापमान 25.8 डिग्री अधिकतम और 9.2 डिग्री न्यूनतम, मुक्तेश्वर का 15.5 डिग्री अधिकतम और 4.2 डिग्री न्यूनतम जबकि नई टिहरी का तापमान 16.6 डिग्री अधिकतम और 5.7 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने पर्यटक स्थलों और पार्कों की स्कूल यात्राओं के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेक सख्त और प्रभावी दिशा-निर्देश किए जारी

🌸वायु गुणवत्ता में हो सकता है सुधार

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा होगा। वहीं, देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) मंगलवार को 121 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। बारिश होने से वायु प्रदूषण में कमी और AQI में सुधार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की करेंगे शुरुआत

🌸पाला और कोहरे की दस्तक

राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे और पहाड़ी क्षेत्रों में पाले की संभावना जताई गई है। सुबह और शाम ठंडक बढ़ने के साथ दिन में धूप खिलने से तापमान सामान्य रह सकता है।

🌸 अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा में सुबह से ही धूप बादल रहे और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी अल्मोड़ा के क्षेत्र में सुबह आंशिक तौर पर कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *