ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में आज धूप खिली रहेगी हालांकि आंशिक बादल छाने के भी आसार हैं। बागेश्वर में तेज बारिश की दौर हो सकते हैं। जबकि इसके बाद रविवार और सोमवार के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों बारिश का क्रम धीमा पड़ा हुआ है। धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली चल रही है। कभी-कभी तीव्र बौछार पड़ रही है जबकि ज्यादातर समय धूप निकल रही है। जिसकी वजह से एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है।

देहरादून में शुक्रवार को सुबह से ही मिली चटक धूप खिलने के कारण पारे में तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। दिन भर गर्मी ने बेहाल करके रखा। वही पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं जिसके चलते उमस भरी गर्मी हो रही है। पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बौचारें पड़ रही हैं जबकि धूप खिलने की वजह से देहरादून सहित कई क्षेत्रों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Breking News आईएएस अंशुल सिंह अब संभालेंगे अल्मोडा के जिलाधिकारी अधिकारी की जिम्मेदारी

शनिवार को भी देहरादून में धूप खिले रहने से लेकर आंशिक बादल छाने की संभावना है। बागेश्वर में तीव्र बारिश के दौर हो सकते हैं। वहीं अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर और आकाशीय बिजली चमकने की आवश्यकता है।

उधर उत्तरकाशी जिले के आठ गांव आपदा का दंश झेल रहे हैं। जनपद के गंगा और यमुना घाटी में वर्षा जनित आपदा के कारण पिछले 20 दिनों से 8 गांव अलग-अलग पड़े हुए हैं। इन गांवों को जोड़ने वाले मोटर पुल, संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण अपने गांव में ही कैद होकर रह गए हैं। यहां तक की दैनिक जरूरत के समान के लिए भी यह लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। वहीं कुछ दिन बाद होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मतदान के लिए भी पोलिंग पार्टियों को जोखिम उठाकर इन गांवों तक पहुंचना होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उधर चमोली जिले में रात 12 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस कारण लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। मानसून के समय में भूकंप के झटके लोगों को दहशत में डाल रहे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार चमोली जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। जबकि इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। वह भूकंप दोपहर के समय 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *