Weather Update :उत्तराखंड में एक नवंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज,जानिए पहाड़ों से लेकर मैदाने तक के मौसम का हाल
उत्तराखंड में एक नवंबर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक नवंबर से हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है। दो व तीन नवंबर को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
💠उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। नवंबर की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड से हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक नवंबर से हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है। दो व तीन नवंबर को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
इसके अलावा प्रदेश में पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम है, लेकिन अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। नवंबर की शुरुआत में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ तो दिन और रात के तापमान में आ रहा अंतर कम हो जाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। पिछले 10 दिनों में कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी शहरों में भी तापमान गिरने से ठंड हो रही है। जबकि दिन के समय तापमान सामान्य रहता है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में जबरदस्त ठंड हो रही है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा।