Nainital News :नैनीताल पुलिस ने मात्र 1.30 घंटे के भीतर मंगलपड़ाव से गायब ऑटो को ढूंढ निकाला, ऑटो स्वामी और स्थानीय लोगों ने की सराहना

ख़बर शेयर करें -

कुछ समय पहले एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी अपने ऑटो संख्या:–UK04TA8876 को मंगलपडाव पर सड़क किनारे लगाकर सब्जी मंडी की तरफ अपना घरेलू सामान लेने चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि ऑटो उस स्थान से गायब है। काफी खोजबीन करी पर नहीं मिल सका। फिर ऑटो स्वामी निकटतम चौकी मंगलपड़ाव पहुंचा और पुलिस को घटना का वृतांत सुनाया। 

चौकी मंगलपड़ाव पर उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी खोजबीन की और हल्द्वानी कंट्रोल रूम के कमांड कंट्रोल सेंटर की टीम से संपर्क किया। कमांड सेंटर (सीसीटीवी) पर ड्यूटी पर नियुक्त कानि0 रोहित कुमार ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV खंगाले और आखिर ऑटो को मात्र 1.30 घंटे में ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :राज्य के छह नगरों में आने वाले दिनों में पेयजल की नहीं रहेगी किल्लत,95 करोड़ से पेयजल की समस्या होगी दूर

💠ऑटो स्वामी सरप्रीत ने नैनीताल पुलिस का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों और टेंपो चालकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत,अल्मोड़ा निवासी पति-पत्नी समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल