Weather Update :उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट आया सामने

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार दिख रहे हैं। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो एक बार फिर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू होगा।

आईएमडी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हो रहे हैं। जबकि, उत्तराखंड के 4000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

💠इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

उत्तराखंड में रात का तापमान 13 डिग्री एवं दिन का तापमान 28 डिग्री तक चल रहा है। उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान अगर सटीक साबित हुआ तो लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होगा।

💠विदित हो कि पिछले 10 दिनों में कई शहरों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। मैदानी शहरों में भी तापमान गिरने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है, जबकि पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम सदर अल्मोड़ा व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले कुल 20 लोगो पर हुई चालानी कार्यवाही

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम।

बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में बादल छाप रहे जिससे तापमान में भी गिरावट आई, मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में मौसम साफ रहेगा