Weather Update :उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तराखंड में तो ठंड का अलग ही विक्राल रूप देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर तो तापमान माइन्स 10 डिग्री पहुंच गया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के यमुनोत्री (-5.2 डिग्री), बद्रीनाथ (-17.2 डिग्री), गंगोत्री ( -17.5 डिग्री), घांघरिया (-14.5 डिग्री) तापमान रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में कल बर्फबारी हो सकती है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप और बादल रहे और तापमान में गिरावट रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आवश्यक तौर पर बादल छाए रहेंगे अल्मोड़ा के क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहेगा।