ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है. ठंड में जबरदस्त इजाफा हो गया है. प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक पाला पड़ने से ठंड बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है.सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे ठिठुरन बढ़ी हुई है. हालांकि, दिन में धूप की चटकता से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात के समय पाले और ठंड का असर बढ़ जाता है.

राजधानी देहरादून और उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में रातें काफी सर्द हो चुकी हैं. गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस था. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था. तापमान में इतनी गिरावट के कारण सर्दी महसूस की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:परम्परागत नौलों के संरक्षण के लिए पार्षदों की सराहनीय पहल,हिसालू संस्था के साथ अल्मोड़ा नगर में बचे नौलों के संरक्षण का उठाया बीड़ा

🌸आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ेगा

मौसम में खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में बर्फबारी और बारिश के बाद शीतलहर की स्थिति बन गई है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.

🌸बर्फबारी से तापमान में गिरावट

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है. 8 और 9 दिसंबर को चकराता, हर्षिल, नैनीताल और मुक्तेश्वर जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. देहरादून और अन्य निचले क्षेत्रों में कोहरे और पाले के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

🌸पर्यटन स्थलों पर ठंड का असर

ठंड के मौसम में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. मसूरी, नैनीताल, रानीखेत और मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ठंड का असर बढ़ चुका है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम मेले की व्यापकता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तात्कालिक, योजनाएं तैयार करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

मसूरी में हाल ही में बर्फबारी हुई थी. अब भी वहां न्यूनतम तापमान माइनस में है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि रानीखेत का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.

🌸मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. साथ ही, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जो तापमान में और गिरावट ला सकती है.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शनिवार अल्मोड़ा में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार आसमान में अधिक तौर पर बादल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *