Weather Update :देशभर में बारिश का कहर जारी,3-4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका
देशभर में बारिश का कहर जारी है। जहां बारिश कुछ राज्यों के लिए गर्मी से राहत का माध्यम बनी हुई है, वहीं कुछ राज्यों के लिए बारिश सितम बनकर बरस रही है। कई राज्यों में लगातार बारिश होने के चलते नदी-नाले उफान पर हैं।
तो कहीं भूस्खलन से कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। लोगों के घरों तक में पानी भर गया है। कई राज्यों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
💠बारिश का रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिस कारण यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि इन राज्यों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
💠दिल्ली में बारिश
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की धूप से जहां तापमान में बढ़ोतरी हुई वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से लोगों को उमस से राहत भी मिली। वहीं, मौसम विभग ने शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, हालंकि दिल्लीवालों को उसम और गर्मी से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
💠उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। यहां बारिश के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। लगातार बारिश के चलते यहां कई नदी नाले उफान पर है जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं मानसून के शुरू होते ही कई इलाकों से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में अब आईएमडी ने 3-4 अगस्त के लिए दोनों ही राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
💠इन राज्यों में भी होगी बारिश
इसके अलावा, शनिवार को सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात जैसे राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से धूप खीली रही परंतु अपराहन बाद झमाझम बारिश हुई, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही रहेगी कई स्थानो रुक-रुक कर वर्षा की संभावना है।