ख़बर शेयर करें -

भले ही मई के शुरुआती दो सप्ताह बिगड़े मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन गर्मी की तपिश के बढ़ने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन के समय गर्म हवाएं परेशान करने लगी हैं।

हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।बुधवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 36.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में मौसम बदलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तामीर अल्मोड़ा साबासे और वूमन ऑफ उत्तराखंड ने क्लीन फॉर ग्रीन फाउंडेशन के साथ मिलकर अल्मोड़ा में सफाचट नाम से सफाई अभियान का किया सफलतापूर्वक आयोजन

जबकि 16 और 17 मई को प्रदेश के अधिकतर जिले में मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय जिलों में तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट के दर्ज की जा सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में इसका बहुत अधिक असर नहीं दिखेगा। 16 और 17 मई को मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नेशनल हार्ट इंस्टीटू्यूट ने इस वर्ष भी अल्मोड़ा ​की 8 बालिकाओं को तकनीकी पढ़ाई के लिए लिया गोद,एनएचआई में सांसद टम्टा सहित पूरे स्टाफ ​ने किया स्वागत

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *