ख़बर शेयर करें -

नगर सहित आसपास के हिस्सों में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। रविवार सुबह करीब नौ बजे तक घाटी वाले हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इससे न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे गिर गया है।

हालांकि, दिन में खिल रही धूप से काफी हद तक राहत मिल रही है। नवंबर का आधा माह गुजर चुका है। अब ठंड ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। सुबह और शाम के समय लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं, नगर के निचले इलाकों में कोहरा छाने लगा है। कोहरा छाने से सुबह के समय कोसी मार्ग पर विजिविलिटी काफी कम रही। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, शाम के समय ठंड बढ़ने से अब सात बजे बाद दुकानें भी बंद होनी शुरू हो गई है। लोग समय रहते घरों को जाना ही मुनाशिफ समझ रहे हैं। इसके अलावा बारिश नहीं होने और ठंड के शुरू होने से बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। बच्चों में वायरल की शिकायतें आने लगी हैं डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। आपदा कंट्रोल के मुताबिक रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 21 तो न्यूनतम नौ डिग्री रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने लगा करवट,पहाड़ों में परेशान कर रही चिलचिलाती धूप, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह के समय कोहरा छाए रहा और दिन के समय धूप के खीली रही मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी घाटी वाले क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक खिली धूप, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *