ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का असर तापमान पर दिखाई दे रहा है। सर्दियों की बारिश न होने के कारण सूखी ठंड परेशान कर रही है। वही आने वाले दिनों में रातें और सर्द होने के आसार हैं।

🌸जबकि दिन के तापमान में भी कमी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके चलते रात के समय ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने की वजह से ठंड कम लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी के निर्देशन पर बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई,जनमानस को किरायेदार सत्यापन के लिए किया जागरूक

इस सप्ताह बारिश के कोई आसार नहीं है। रविवार को देहरादून में सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौली चलती रही। कभी तेज तो कभी हल्की धूप के कारण सर्दी का एहसास कम हुआ।

हालांकि देहरादून का अधिकतम तापमान 23.4 न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.0 और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.9 और अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.4 और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली अल्मोड़ा ने स्कूली बालिकाओं को किया जागरूक महिला सुरक्षा,साइबर,नवीन कानून सहित विभिन्न लाभप्रद जानकारियों से बालिकाएं हुई लाभान्वित

वहीं प्रदेश सरकार ने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए तैयारी कर ली है। शीतकालीन यात्रा के तहत हेली स्कीईंग, हिमालयन कार रैली शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इसके साथ ही केएमवीएन और जीएमवीएन को 20 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी कहा है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल की अवधारणा के तहत राज्य के प्रत्येक जनपद में एक-एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के साथ ही राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भव्य महोत्सव आयोजन करने की घोषणा भी सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *