Weather Update :पहाड़ों पर बढ़ने लगी ठंड,माइनस तक पहुंचा तापमान, मैदानी इलाकों में भी बड़ी ठंड

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है। पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। रात में तो पहाड़ों पर तापमान माइनस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ में बर्फ़ की सफेद चादर बिछ गयी है।

बर्फबारी ने धाम को अपनी आग़ोश में ले लिया है। यहां दो फीट तक बर्फ की चादर है।

💠पहाड़ों पर बहने वाले झरने ठंड के कारण जमने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

नीती घाटी में रात को तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे यहां बहने वाले झरने पूरी तरह से जम गए हैं। नीती घाटी में बर्फबारी हुई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मलारी से ऊपरी क्षेत्र के गांवों गमशाली, नीती, फरकिया, मलारी आदि में बर्फ जमी है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल सकती है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह जिले में उथला कोहरा छाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:देहरादून में गूँजी अल्मोड़ा की प्रतिभा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचित की पुस्तक 'मनस विद'

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में मौसम साफ रहा मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में धूप और हल्के बादल रह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *