Weather Update :पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने बदली करवट, मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा सहित इन जिलों में बारिश होने की संभावना है
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। बुधवार को केदारनाथ में हिमपात हुआ, हालांकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा और दिनभर हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही
बारिश और बर्फबारी से पहाड़ों पर तापमान गिरने वाला है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
मौसम विभाग में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की बात कही है.
विभाग ने 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में बहुत हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है. 3,500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके चलते राज्य में ठंड दस्तक दे देगी.
💠अल्मोड़ा जिले में आज का मौसम
बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप खिली रही कांगड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा।