ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है, जहां इन दिनों उत्तराखंड के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दोपहर से कुछ इलाकों में सूरज चमकने लगा है। ऐसे में ठंड से कुछ राहत मिली है।

यहां मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। हालांकि, हर जगह घना कोहरा भी छा रहा है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी सोमवार को काले बादल छाए रहे और दिन चढ़ने के साथ तेज ठंडी हवाएं चलीं, जिससे मौसम ठंडा हो गया। हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहा। मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राज्य की जेलों में बंद कैदी अब करेंगे एमबीए, एमसीए जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई

🌸इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है। 11 और 12 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, मसूरी, उत्तरकाशी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 13 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।

🌸आज का तापमान कितना है?

उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है 15 डिग्री सेल्सियस है। 4 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे 30 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवक शिक्षकों की कमी करेंगे दूर

🌸तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

इसके साथ ही मंगलवार को टिहरी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड में सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके बाद कई जगहों पर बारिश होगी, जिसके बाद मौसम ठंडा हो सकता है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *