Uttrakhand News:प्रदेश में कई मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं,सभी जिलों में जिला प्रशासन ने इसकी जांच की शुरू,आय के स्रोत का भी लगाया जा रहा है पता

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में कई मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं। शासन के निर्देश के बाद सभी जिलों में जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण राजेंद्र कुमार के मुताबिक जांच में यह देखा जा रहा कि यह मदरसे पंजीकृत हैं या नहीं।

🌸इनकी आय के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।

जिला प्रशासन जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ऊधमसिंह नगर जिले में 129 मदरसे अवैध मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में भी कुछ मदरसे अवैध हैं। बताया गया कि ये मदरसे मदरसा बोर्ड से पंजीकृत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

इस तरह के मदरसों के खिलाफ यूपी में सख्ती के बाद कई मदरसे उत्तराखंड में चलने लगे हैं। अवैध चल रहे इन मदरसों में बच्चे भी यूपी एवं अन्य प्रदेशों के हैं। पूर्व में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के औचक निरीक्षण में भी देहरादून में इस तरह के कुछ मदरसे मिले थे। तब आयोग ने सभी मदरसों को बंद करने के निर्देश दिए थे।

🌸ऐसे तो यहां के हो जाएंगे स्थायी निवासी

उत्तराखंड में अवैध चल रहे मदरसों में अन्य प्रदेशों से बच्चों को लाकर पढ़ाया जा रहा है। दान और चंदे के नाम पर चल रहे इन मदरसों में 25 से लेकर 141 तक बच्चे हैं। बताया गया कि कुछ समय बाद अन्य राज्यों से यहां आकर पढ़ने वाले ये बच्चे यहीं के स्थायी निवासी होने का दावा करने लगेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शासन ने अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन स्तर से इसकी जांच चल रही है। सभी जिलों के डीएम जांच रिपोर्ट शासन को सौंपंगे।

-राजेंद्र कुमार, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *