Uttrakhand News:उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायकों का सम्मेलन आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

0
ख़बर शेयर करें -

कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन जोन एक के तहत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायकों का सम्मेलन बुधवार को मंधना स्थित इटरनिटी होटल में होगा। सम्मेलन का शुभारंभ 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के अलावा समापन सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी।

सम्मेलन में कुल 54 महिला विधायक होंगी। जिसमें उत्तराखंड से 6 बाकी उत्तर प्रदेश से। इसमें से ज्यादातर विधायक मंगलवार की शाम यहां आ गईं। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई। जिसमें महानगर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले दिन मैं एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर व जिलाधिकारी की टीम ने मौके पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। आठ जनवरी के कार्यक्रम के लिए 10 पुलिस अधिकारी और 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में बनाए गए 1,245 परीक्षा केंद्र,165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील किए गए घोषित

उत्तराखंड से इस आयोजन में आई सभी महिला विधायकों रेखा आर्या, सरिता आर्या, सविता कपूर, ममता राकेश, रेनू विष्ट, पार्वती दास भागीरथी, अनुुपमा रावत, आशा नौटियाल, डॉ. कल्पना सैनी व माला राज्यलक्ष्मी शाह को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। 

सुबह 11:15 बजे चॉपर से हवाई पट्टी पर सीएम योगी का आगमन

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

– सुबह 11:20 बजे मंच पर सीएम व विधानसभाध्यक्ष का आगमन

– सुबह 11:25 बजे बजे उत्तर प्रदेश विधानसभाध्यक्ष का उद्बोधन 

– सुबह 11:35 बजे उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष का उद्बोधन

– सुबह 11:40 बजे सीएम करैंगे सम्मेलन का उद्घाटन और उद्बोधन

– दोपहर 12:00 बजे धन्यवाद प्रस्ताव

– दोपहर 12:30 बजे गोष्ठी का प्रथम सत्र प्रारंभ

– शाम 04:00 बजे समापन समारोह की विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आगमन

– शाम 04:05 उत्तर प्रदेश विधानसभाध्यक्ष का उद्बोधन 

– शाम 04:25 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का उद्बोधन

– शाम 05:30 बजे दर्शनीय स्थल का भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *