ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है, जहां उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों जमाने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं कुछ इलाकों में दोपहर से धूप खिलने लग रही है. ऐसे में ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है.

यहां के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में हिमपात देखने को मिल रहा है. हालांकि सभी जगह घना कोहरा भी जरूर आ रहा है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी सोमवार को काली मेघा छाई रही और धूप लुका छुपी खेलती नजर आई. दिन ढलने के साथ तेज सर्द हवाएं चलीं, जिससे मौसम और ठंडा हो गया. हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहा. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 7 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जाहिर की है.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, आज बारिश व बर्फबारी की संभावना

🌸इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से राज्य के पहाड़ी इलाकों के लिए 11 और 12 जनवरी को बर्फबारी होने की आंशका भी जताई गई है. वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, मसूरी, उत्तरकाशी, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश पड़ने का अनुमान है. इसके बाद 13 जनवरी को मौसम साफ रहेगा.

🌸आज कितना तापमान?

उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना भतरौजखान टीम की सतर्कता से स्कूटी में गांजा तस्करी कर रहे मुरादाबाद और सोनीपत के 02 तस्कर आये गिरफ्त में ढाई लाख से अधिक कीमत का 10 kg गांजा बरामद

🌸तीन दिन मौसम रहेगा शुष्क

इसके साथ ही टिहरी का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस मंगलवार को दर्ज किया गया. मंगलवार को सोमवार के मुकाबले उत्तराखंड की ज्यादातर जगहों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की आशंका है. वहीं इसके बाद कई जगहों पर बारिश होगी, जिसके बाद मौसम और ठंडा हो सकता है.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप बादल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *