Uttrakhand News:चरस तस्करी में महिला को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में अबतक पुलिस के पकड़ में आई नौ महिलाएं

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने कुंजाग्रांट देहरादून से एक महिला को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 120 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

🔹पुलिस की लगातार कार्रवाई 

कुंजाग्रांट गांव से पुलिस अब तक नौ महिलाओं को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज चुकी है। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर नशे का सामान बेचने वालों को पकड़ रही है, उसके बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है।

🔹मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अचानक चेंकिंग

गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने व तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग कराई। कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी ने पुलिस बल के साथ कुंजाग्रांट में अचानक चेकिंग की।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

🔹महिला के पास से 120 ग्राम चरस बरामद

चेकिंग के दौरान एक महिला पर शक हुआ तो महिला सिपाही से उसकी तलाशी कराई गई। महिला के पास से 120 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान वसीमा निवासी कुंजाग्रांट के रूप में बताई। पुलिस ने महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार आरोपित महिला का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

🔹कुंजाग्रांट में महिलाएं चरस तस्करी में पुरुषों से आगे

विकासनगर कोतवाली का कुंजाग्रांट ऐसा गांव है, जहां पर इस साल नौ महिलाओं समेत 19 आरोपित मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी कुंजाग्रांट में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है।

कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी कुंजाग्रांट गांव से अब तक शहबाज, सोहेल, सावेज, शहजाद उर्फ दीना, शौकत, सलमान, तालिब, परवीन उर्फ पिन्नो, तोहिदा, मुसैयदा रानी, साईना, शैहरा उर्फ साहरा, रूकसाना उर्फ माडी, साजदा उर्फ काकड़ी, आशिया, वसीमा समेत 19 आरोपितों को मादक पदार्थ स्मैक, चरस की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

🔹पुरुष आरोपितों से 906 ग्राम व महिलाओं के पास से 1611 ग्राम चरस बरामद

पुरुष आरोपितों से 906 ग्राम चरस, 10 किलो डोडा पोस्त व 22 ग्राम स्मैक पकड़ी जा चुकी है, जबकि चरस तस्करी में महिला आरोपितों के पास से 1611 ग्राम चरस, 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की जा चुकी है। आंकड़ें भयावह स्थिति की ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि चरस तस्करी में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा सक्रिय हैं।पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे का सामान बेचने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। कुंजाग्रांट मादक पदार्थ की बिक्री का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री में महिलाओं की संलिप्तता चिंता का विषय है।