Uttrakhand News:बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम,शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

यहां ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में दिनांक 18/7/2023 की रात्रि में काशीपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में नौगजा कब्रिस्तान के पास खड़े अभियुक्त आकाश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी आलोक अस्पताल के सामने वाली गली द्रोणासागर पार्क के पास थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर को एक अदद अवैध तमंचे वह एक अलग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

🔹आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग किया गया पंजीकृत

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

अभियुक्त एक शातिर चोर है जो थाना काशीपुर एवं थाना आईटीआई से कई बार जेल जा चुका है चौकी प्रभारी कटोराताल एस आई नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आकाश उपरोक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

🔹नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

आकाश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी आलोक अस्पताल के सामने वाली गली दुर्गा सागर पार्क के निकट थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

🔹बरामद माल

एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर 

 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 

 

1. FIR N.364/ 17 धारा 457 /380 आईपीसी थाना काशीपुर

2. FIR N.392/2017 धारा 457/380 आईपीसी थाना काशीपुर

3. FIR N. 397/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना काशीपुर

4. FIR नंबर 345/23 धारा  3/25 आयुध अधिनियम थाना काशीपुर

5.FIR  N. 61/2020 धारा 380/411 IPC थाना आईटीआई

6.FIR N. 14/2021धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना आईटीआई

7.FIR N.365/2021 धारा 457/380IPC थाना आईटीआई

🔹पुलिस टीम

1.  प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी

2.  एसएसआई प्रदीप मिश्रा

3.  एसआई नवीन बुधानी I/C कटोराताल

4.  का.प्रेम कनवाल

5.  का. गौरव सनवाल

6.  का.सुरेंद्र सिंह।