Uttrakhand News :राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड रहा अव्वल

0
ख़बर शेयर करें -

रेेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभागI

💠राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे एके फाइट क्लब के 18 खिलाडियों ने पदक जीते

विस्थापित स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय चौथी इंटरनेशनल शितोरियो राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड अव्वल रहा।

राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे एके फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए।

💠प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

जिसमें उत्तराखंड ने प्रथम, हरियाणा ने द्वितीय और उत्तरप्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे एके फाइट क्लब के 18 खिलाडियों ने पदक जीत कर देवभूमि का नाम रोशन किया। जिसमें बालिकाओं के छह वर्ष आयु वर्ग में रिहल शर्मा ने स्वर्ण, आठ वर्ष आयु वर्ग में अनिका उनियाल ने स्वर्ण व ऐश्विका ने रजत, 11 वर्ष आयु में आराध्या शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

बालक वर्ग में पांच वर्ष आयु में अक्षत चमोली ने रजत व मानव ने स्वर्ण, आठ वर्ष आयु वर्ग में विराज ने कांस्य, विवांश ने स्वर्ण, आरुष ढाली ने रजत व अमन जायसवाल ने रजत, नौ वर्ष आयु वर्ग में शुभन अरोरा ने कांस्य व शिवांश ने कांस्य, 10 वर्ष आयु वर्ग में देवर्ष ने रजत, उज्ज्वल ने स्वर्ण व अभ्यांश ने रजत, 11 वर्ष आयु वर्ग में अभिनव ने स्वर्ण, 12 वर्ष आयु वर्ग में रूहान ने स्वर्ण व सक्षम चौहान ने कांस्य पदक हासिल किया। पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, शंभू पासवान, जितेंद्रपाल पाठी, लखविंदर सिंह, पारुल बड़थ्वाल, कोच दिनेश राणा, नवीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *