Uttrakhand News :उत्तराखंड रोडवेज ने रामनगर के लिए शुरू की सीधी बससेवाा, रोजाना दोपहर 12 बजे सोनीपत बस अड्डे से रामनगर के लिए होगी रवाना

0
ख़बर शेयर करें -

जिले में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए रोडवेज ने रामनगर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह बस रोजाना वाया दिल्ली होते हुए उत्तराखंड के रामनगर जाएगी।

💠सैलानी बस सेवा का लाभ उठाते हुए पहाड़ी क्षेत्र की सैर कर सकेंगे। 

भाजपा नेता ललित बत्रा ने सोनीपत बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रामनगर के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस रोजाना दोपहर 12 बजे सोनीपत बस अड्डे से रामनगर के लिए रवाना होगी। वहीं रामनगर से अगली सुबह आठ बजे सोनीपत के लिए चलेगी। रोडवेज ने इस रूट पर दो बसें चलाई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह और शाम ठंड नहीं दी दस्तक,जानिए कैसा रहेगा दिवाली पर मौसम

💠सोनीपत सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं। 

जो त्योहारी सीजन के साथ ही समय-समय पर अपने घर जाते हैं। इसके लिए इन्हें दिल्ली जाकर बस पकड़नी पड़ती है। जिसमें काफी समय खराब हो जाता है। यही नहीं लंबे सफर के बावजूद अक्सर सीट नहीं मिल पाती। ऐसे में उत्तराखंड से संबंधित एक प्रतिनिधिमंडल लगातार रोडवेज विभाग से रामनगर के लिए बस चलाने की मांग कर रहा था। इसके लिए भाजपा नेताओं को भी मांगपत्र सौंपा था। लोगों की मांग को देखते हुए रोडवेज विभाग ने रामनगर के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार ने 108 एंबुलेंस सेवा का घटाया रिस्पांस टाइम, और जुर्माना तीन गुना बढ़ाया

💠यह बस रोजाना दोपहर 12 बजे सोनीपत बस अड्डे से चलेगी

यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने उत्तराखंड के रामनगर के लिए सीधी बस चलाई है। यह बस रोजाना दोपहर 12 बजे सोनीपत बस अड्डे से चलेगी। रामनगर में रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 8 बसे सोनीपत वापसी करेगी। इस रूट पर दो बसें चलाई जाएंगी। -गजेंद्र सिंह, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *