Uttrakhand News :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण, भारतीय सेना के जवानों को मिली यह सुविधा

0
ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इनमें लद्दाख की जस्सर चौकी पर जवानों के लिए सेल्फ सस्टेनेबल एनर्जी बिल्डिंग, तीन राज्यों में दस बैरक व लाजिस्टिक ड्रोन की सुविधा शामिल है।

💠इसके अलावा ई-स्मारिका व बलिदानियों पर फ्लिप बुक का भी विमोचन उन्होंने किया। 

शाह ने कहा कि यहां हुई नई शुरुआत में से सेल्फ सस्टेनेबल एनर्जी बिल्डिंग (स्व-स्थाई ऊ्र्जा बैरक) बेहद खास है। क्योंकि 17,000 फीट की ऊंचाई पर बनी ये बिल्डिंग ठंडे मरूस्थल में आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  International News:बांग्लादेश में उपद्रवियों ने इस्कॉन के 2 और मंदिरों में लगाई आग

💠हिमवीरों को दीपावली की एक अनूठी भेंट.

उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हिमवीरों को दीपावली की एक अनूठी भेंट है। जब यहां बाहर का तापमान शून्य से 40-45 नीचे चला जाता है और पेट्रोल या डीजल का उपयोग नहीं हो पाता है, ऐसे में ये बिल्डिंग 18-19 डिग्री तापमान में जवानों को सुरक्षित रखेगी। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग को मात्र 2 महीनों में ही तैयार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आइटीबीपी में लाजिस्टिक ड्रोन भी एक नई पहल है।

यह भी पढ़ें 👉  International News:भारत और ओमान ने रणनीतिक सलाहकार समूह आईओएससीजी की 13वी बैठक, देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की

दुर्गम क्षेत्रों और ऊंचाई पर स्थित बीओपी (बार्डर आब्जरवेशन पोस्ट) पर सब्जियों, दवाओं और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की कल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने हम सबके सामने रखी थी। उन्होंने कहा कि इसी कल्पना के साकार होने की दिशा में आज पहला ड्रोन 15 किलोग्राम दवाएं और सब्जियां लेकर दुर्गम इलाके में पहुंचा है।

ये एक बहुत बड़ी शुरुआत है। उन्होंने कहा यह ड्रोन सेवा ना सिर्फ हमारे हिमवीरों बल्कि सीमावर्ती गावों की जनता के लिए भी लाभदायी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *