Uttrakhand News :सड़क किनारे घास काट रही महिला पर किया टाइगर ने हमला,महिला गंभीर रूप से हुई घायल

0
ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट पार्क व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ सड़क किनारे घास काट रही एक महिला पर किया टाइगर ने हमला जिसमें महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बड़ी बहन तारा देवी बाघ से लड़कर लड़कर छोटी बहन को बाघ के मुँह से खींचकर लाई।

रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में महिला का उपचार चल रहा है। रामनगर वन प्रभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

💠बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान

कॉर्बेट व रामनगर वनप्रभाग की सीमा पर रामनगर- गर्जिया नेशनल हाईवे 309 मार्ग पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ एक टाइगर ने घास काट रही 40 वर्षीय महिला लीला देवी पर हमला कर दिया। जिसमें महिला के सीने पर, कान पर गर्दन पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान है। महिला का उपचार रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:MATTER का बड़ा धमाका: भारत का पहला AI-DV प्लेटफॉर्म लॉन्च, अब AI चलाएगा आपकी बाइक!

💠लीला देवी पर किया हमला

लीला देवी उम्र 40 वर्ष अपनी बड़ी बहन तारा देवी व एक अन्य सरस्वती देवी के साथ रिंगोड़ा के पास घास काट रही थी। इसी बीच बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया। बाघ लीला देवी को जंगल की ओर ले जाने लगा। इसी बीच बड़ी बहन तारा देवी ने होहल्ला करते हुए अपनी बहन को पकड़ लिया और बाघ से संघर्ष करते हुए अपनी बहन को बचा लिया। बता दें कि लीला देवी रामनगर के आमडंडा खत्ते की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:धधक रहा नंदा देवी नेशनल पार्क: तपोवन के जंगलों में भीषण आग, दुर्लभ वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट

💠महिला अभी खतरे से बाहर

वही जानकारी देते हुए रामनगर वानप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि यह घटना शाम की है। जब तीन महिलाएं रिंगोडा के पास घास काट रही थी, तो बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना रामनगर वन प्रभाग के रिंगोड़ा ब्लॉक कक्ष संख्या दो, मार्ग के किनारे की है। महिला का उपचार रामदत्त जोशी चिकित्सालय में करवाया जा रहा है और महिला अभी खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *