Uttrakhand News:रक्षाबंधन पर बहनों को उत्तराखंड सरकार का तोहफा, रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा,सीएम धामी ने दिए आदेश

ख़बर शेयर करें -

इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 30 अगस्त को मनाया जाएगा। उत्तराखंड की बहनें रक्षाबंधन वाले दिन  उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।बता दें कि राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है। इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगा।

🔹बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए नौ मोबाइल साइंस लैब का किया उद्घाटन

गौर हो कि  रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. यह राखी भाई-बहन के प्यार को अटूट बंधन में बांधता है. ऐसे में इस खास मौके पर धामी सरकार ने बहनों के आने-जाने के लिए फ्री सफर की सुविधा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी।

🔹महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा

इस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।बता दें कि उत्तराखंड सरकार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा देती है। ताकि, बहनें आसानी से अपने भाइयों के यहां जा सके। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन पर सफर के दौरान कोई किराया नहीं चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में 9 और 10 अप्रैल को आंधी की चेतावनी,आईएमडी ने पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में जताया बारिश का अनुमान

🔹राखिया भी रहेंगी सुरक्षित 

इस बार डाक विभाग ने भी खास सुविधा की व्यवस्था की है।इसके तहत डाकघरों में वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे दिए जा रहे हैं। ताकि, बहनों की ओर से भेजी गई राखी सुरक्षित भाइयों तक पहुंच सके. इस लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपए रखी गई है। जो भीगने पर खराब नहीं होगी।