Uttrakhand News:ससुराल वालों ने दामाद को घर बुलाकर किया जानलेवा हमला, घायल जान बचाकर खुद ही पहुंचा अस्पताल

अपनी पत्नी को सुसराल लेने गए पति पर सुसरालियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसी तरह खुद ही जिला अस्पताल पहुंचा।जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास, ससुर, साले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
🔹जाने मामला
पुलिस के अनुसार, आकाश यादव निवासी हरिद्वार हजारी बाग कनखल ने पुलिस को शिकायत दी। बताया कि उसके भाई विशाल यादव की शादी बीते वर्ष 21 नवंबर को श्रिया त्रिवेदी निवासी जगजीतपुर से मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ महीनों के बाद श्रिया के परिजन उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। उस समय विशाल अपने घर पर नहीं था। श्रिया के मायके वाले ससुराल वालों को कुछ दिन में घर भेजने का आश्वासन देकर गए थे।
🔹बहला-फुसलाकर दिया घटना को अंजाम
आरोप है कि शनिवार को विशाल को ससुराल वालों ने बहला-फुसलाकर घर बुलाया। ससुराल पहुंचने पर उसे कमरे के अंदर ले गए। जहां ससुर संजय त्रिवेदी और सास, साला और उसकी पत्नी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह विशाल अपनी जान बचाकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।