Uttrakhand News:स्कूल का शिक्षक रिवाल्वर के बल पर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

गांव कनौरा स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल ऊधमसिंह नगर में तैनात एक शिक्षक पर रिवाल्वर दिखाकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान आरोपी शिक्षक से छीना-झपटी हो गई। आरोपी शिक्षक अपनी कार में बैठ गए। जिस पर ग्रामीणों ने कार की घेराबंदी कर दी। कुछ ग्रामीणों ने कार पर लाठियां भी भांजी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अलग-अलग दो तहरीर पुलिस को दी गई हैं।

🔹छेड़छाड़ और अभिभावकों को धमकाने का आरोप

शनिवार को एक शिक्षक पर अभिभावकों ने लाइसेंसी हथियार के बल पर छात्रों के साथ छेड़छाड़ और अभिभावकों को धमकाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर आरोपी शिक्षक से पूछताछ करने कि कोशिश की। ग्रामीणों के तेवर देख आरोपी शिक्षक अपनी कार में बैठ गए। ग्रामीणों ने शिक्षक की कार की घेराबंदी कर दी। कुछ लोगों ने कार पर लाठियां भी भांजी। आरोपी शिक्षक अपनी कार चलाकर पुलिस के साथ जाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

🔹पुलिस चौकी में भी हंगामा

दोराहा पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ कोतवाली ले आई। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर दोराहा पुलिस चौकी में भी हंगामा किया। गांव कनौरा निवासी दो महिलाओें ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी शिक्षक रिवाल्वर दिखाकर बच्चों को प्रताड़ित करता है। शिकायत करने पर धमकाता है।

🔹आरोपी शिक्षक ने अश्लील वीडियो भी बनाई

इसी गांव निवासी एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी विद्यालय में पढ़ती है।शनिवार को आरोपी शिक्षक ने कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। आरोप है कि शिक्षक ने वीडियो भी बनाई है। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की। स्कूल में हो रहे हंगामा को शांत कराने पहुंचे पूर्व बीडीसी सदस्य अमीर हुसैन ने मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

एक शिक्षक पर अभद्रता और बदसलूकी के आरोप लगाए गए हैं। शिक्षक पर आरोप लगाते हुए अलग अलग दो तहरीर प्राप्त हुई हैं। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी शिक्षक को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है-प्रवीण कोश्यारी, कोतवाल बाजपुर।

गांव कनौरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक शस्त्र के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। सोमवार को विद्यालय जाकर वह खुद जांच करेंगे। तथ्यों के आधार पर विभाग अपने स्तर से जांच करेगा-भाष्करानंद पांडेय, बीईओ बाजपुर