Uttrakhand News :उत्तराखंड में बारिश का कहा केदारनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बहा, तीन मंजिला होटल हुआ ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

भारी वर्षा और भूस्खलन से प्रदेश में परेशानियां बरकरार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पत्थर व मलबा आने से अब भी 50 से अधिक मार्ग बंद हैं। इस कारण 150 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।

💠चारधाम यात्रा मार्ग भी लगातार अवरुद्ध हो रहे हैं। नारायणकोटी के पास गौरीकुंड (केदारनाथ) हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बह गया है, जबकि यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट के पास भूस्खलन होने से आठ घंटे बंद रहा। इस कारण 300 तीर्थ यात्रियों के 50 से अधिक वाहन फंसे रहे।

💠बदरीनाथ हाईवे भी गोविंदघाट बलदौड़ा के पास डेढ़ घंटा अवरुद्ध रहा। टिहरी में तोता घाटी के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ बदरीनाथ हाईवे अभी नहीं बन पाया है। यहां से यातायात को गजा होते हुए देवप्रयाग भेजा रहा है। गौरीकुंड हाईवे पर न्यालसू रामपुर में तीन मंजिला होटल चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गया। दरारें आने के कारण होटल इन दिनों बंद था।

💠पौड़ी के दुगड्डा में भदालीखाल-मेरुवा मोटर मार्ग टूट गया। इसके मलबे से राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमलखोला का भवन धराशायी हो गया। मूसलधार वर्षा से पिछले 24 घंटे में काफी नुकसान हुआ। मंगलवार को यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट के पास सुबह करीब 10 बजे भारी भूस्खलन हुआ। करीब आधा घंटे तक पहाड़ी से बड़े पत्थरों की बरसात हुई। इसके बाद रुक-रुक पत्थर गिरते रहे। ऐसे में शाम को छह बजे हाईवे सुचारु हो पाया। हाईवे अवरुद्ध होने से यमुना घाटी के 12 गांवों का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

💠मलबा और भूस्खलन से रास्ते हैं बंद

चमोली में बदरीनाथ हाईवे गोविंदघाट बलदौड़ा के पास पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से सुबह 8:50 से 10:30 बजे तक अवरुद्ध रहा। जिले में 27 सड़कें बंद होने से 65 से अधिक गांवों का सपंर्क कटा है। रुद्रप्रयाग से 45 किमी आगे खुमेरा और नारायणकोटी के बीच गौरीकुंड हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बह गया। यहां पैदल आवाजाही के लिए ही मार्ग शेष रह गया है। एक पुलिया भी भूस्खनल की जद में है। भूस्खलन से हाईवे अगस्त्यमुनि के समीप भी क्षतिग्रस्त हुआ, इस कारण यहां दोपहर तीन बजे आवाजाही शुरू हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  National News:25 नवंबर से शुरूहोगा संसद का शीतकालीन सत्र,वक्फ संशोधन समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध

💠तीन मंजिला होटल भरभराकर गिरा

गौरीकुंड हाईवे पर ही रुद्रप्रयाग से 65 किमी आगे न्यालसू रामपुर में सुबह 7:40 बजे तीन मंजिला होटल भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान होटल के आसपास कोई मौजूद नहीं था। होटल से सटी चट्टान खिसकने के कारण यह हादसा हुआ। होटल में 32 कमरे व एक रेस्टोरेंट था। इनमें 22 कमरे जर्जर स्थिति में थे। इस वर्ष यात्रा सीजन में सुरक्षित 10 कमरों में यात्रियों को रोका गया, लेकिन वर्षाकाल शुरू होते ही पूरा होटल बंद कर दिया गया था। इस कारण घटना के वक्त होटल में कोई मौजूद नहीं था।

💠होटल स्वामी राजपाल सिंह निवासी रामपुर ने बताया कि वर्ष 2021 में आल वेदर रोड कटिंग के कारण होटल क्षतिग्रस्त हुआ था। मुआवाजे की मांग को लेकर होटल स्वामी ने दोपहर तक मलबा नहीं हटाने दिया। इससे हाईवे बाधित रहा। करीब 12 बजे तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा मौके पर पहुंचे और भवन स्वामी से वार्ता कर मलबा हटवाया। प्रशासन ने भवन स्वामी को होटल खाली करने का नोटिस जारी किया था।

💠40 से अधिक गांवों का संपर्क कटा

जिले में 21 सड़कें कई स्थानों पर ध्वस्त हैं, जिस कारण 40 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में भी बीती रात मूसलाधार वर्षा हुई। इससे दुगड्डा ब्लाक में भदालीखाल-मेरुवा मोटर मार्ग पुश्ता ढहने से टूट गया। सड़क का मलबे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमलखोला में जा गिरा। प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण सिंह नेगी ने बताया कि मलबे से विद्यालय भवन के पांच कक्ष जमींदोज हो गए। इनमें से दो कक्ष में कक्षा, एक में आंगनबाड़ी केंद्र, एक में कार्यालय चल रहा था। इस घटना में तमाम दस्तावेज व दो टेबलेट नष्ट हो गए।

💠बरसाती गदेरे में बही कार, बाल-बाल बचे सवार

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

डिग्री कॉलेज-ध्रुवपुर-कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर सत्तीचौड़ के समीप जमणिया स्रोत गदेरे के समीप खड़ी एक कार बह गई। गनीमत रही कि घटना के समय कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इधर, इसी मार्ग में एक अन्य कार भी फंस गई। पुलिस टीम ने कार सवार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम हुई भारी वर्षा के दौरान तमाम बरसाती गदेरे उफान पर आ गए।

कोटद्वार क्षेत्र में दिल्ली से पहुंचा एक परिवार डिग्री कालेज रोड-ध्रुवपुर-कलालघाटी मार्ग पर जमणिया स्रोत पर कार को धो रहा था। इसी दौरान अचानक स्रोत उफान पर आ गया और कार पानी के तेज बहाव में बहती हुई करीब दो किमी दूर सुखरो नदी तक पहुंच गई। बाद में कुछ ट्रैक्टर वालों ने कर को नदी से बाहर निकाला। उधर, इसी मार्ग पर पड़ने वाले एक स्रोत में एक ब्रीजा कार भी फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बाद में कार को भी बाहर निकाल दिया गया।

💠कैंप कर्मी लापता शव मिला

शिवपुरी क्षेत्र में बीती शाम भारी वर्षा के कारण नाले में आए उफान से एक कैंप कर्मी लापता हो गया था। जिसका शव मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। मंगलवार को भारी वर्षा के कारण शिवपुरी के समीप बडल नाले के भारी उफान आ गया था। उफान के चलते नाले का रुख ब्लू हेवन कैंप की तरफ हो गया, जहां कैंप का एक हिस्सा उफान में बह गया। इस दौरान कैंप के किचन में मौजूद एक कर्मचारी 30 वर्षीय गौतम निवासी बडल गांव शिवपुरी मलबे के साथ बह गया।

💠एसडीआरएफ की टीम ने रात तक सर्च अभियान चलाया। मगर, युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गौतम का शव एलएंडटी कंपनी की वर्किंग साइट के पास से बरामद किया गया।