Uttrakhand News :एक दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचेंगे जे पी नड्डा

ख़बर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण से करेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:SSP अल्मोड़ा द्वारा राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई

इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव 💠संस्कृति विश्वविद्यालय के “वसुदेव कुटुंबकम् “व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

💠इसके बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक श्री नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व सीएम,सांसद समेत सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का हुए शिकार

💠श्री चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांय काल में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे। अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।