Uttrakhand News :उत्तराखंड में एक बार फिर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला आया सामने,तीन नाबालिग लड़कों समेत चार लोगों को दबोचा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन नाबालिग लड़कों समेत चार लोगों को दबोच लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह शर्मनाक मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ गैंगरेप (सामूहिक दुष्कर्म) का मामला सामने आया है। एक आरोपी के गैंगरेप का वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

गुरुवार रात पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईटीआई थाने में एक युवक और तीन किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना दो माह पूर्व की बताई जा रही है। पुलिस घटना में लिप्त चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने महिला थाना परिसर में लगाई जागरुकता चौपाल

तीन आरोपियों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व किशोरी के साथ एक मकान में सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि चार आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे।

पीड़िता ने उसी दिन परिजनों को आपबीती बताई, लेकिन लोकलाज के डर से परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले ही दिन एक आरोपी ने किशोरी के साथ किए दुष्कर्म की वीडियो वायरल कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 1 अक्टूबर 2024

इसके बाद पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस मकान में सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही जा रही है वह वारदात में शामिल 18 वर्षीय कुनाल नामकर युवक का बताया गया है।

बताया गया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुछ लोग मामला पंचायत में निपटाने के प्रयास में भी लगे हुए हैं। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *