Uttrakhand News :मां की हत्या के दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मां की हत्या के दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने बीते शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि पाबौ चौकी क्षेत्र के सिमखेत गांव के अजय कुमार ने तहरीर दी कि उनके भाई विकास ने 19 मार्च 2019 को अपनी मां कमला देवी और उन पर जानलेवा हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

💠21 मार्च 2019 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

मां के सिर पर पत्थर मारा और चाकू से भी वार किया। जिस पर मां को पौड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई। 21 मार्च 2019 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

💠जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष नैथानी की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी बेटे विकास को मां का हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार का जुर्माना लगाया है