Almora News :बारिश के बाद भूस्खलन से मलबा आ जाने से 3 ग्रामीण सड़के बंद

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम दिन भर करवट बदलता रहा अपराह्न बाद बूंदाबादी हुई इससे लोगों ने उमस से राहत महसूस की उधर रविवार सुबह 3 ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन से मलबा आ जाने से यह दिन भर यातायात के लिए बंद रही इससे 

💠10 गांव की पाचं हजार की आबादी प्रभावित रही सभी मार्गों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही अपराह्न बाद आसमान बादलों से घिर गया जिला 💠मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र फलसीमा, बड़ेछीना, ताेली,मनिआगर, अारतोला आदि क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।