Uttrakhand News :भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य उत्तराखंड में विधायकों की बढ़ी सैलरी,ड्राइवर्स को भी ज्यादा सैलरी दे पाएंगे विधायक
भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य उत्तराखंड में विधायकों की सैलरी बढ़ गई है. विधायक अब जहां अपने ड्राइवर्स को ज्यादा सैलरी दे पाएंगे वहीं उनका फोन अलाउंस समेत ट्रेन की भत्ता भी बढ़ा है.
💠सूत्रों का दावा है कि विधायकों की सैलरी में 1 लाख के आसपास बढ़ोतरी हुई है.
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सिफारिशों में जो उपयुक्त लगीं वह स्वीकार की गईं. जो गैरजरूरी लगा उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. कुछ विधायक चाहते थे कि ट्रेन का 35,000 रुपये का कूपन कैश में मिले. उसे स्वीकार किया जाएय. ड्राइवर्स की सैलरी को 12 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है. विधायकों को स्वास्थ्य के लिए गोल्डन कार्ड मिलेगा. यह सेवा पहले से ही अधिकारियों को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि विधायकों के फोन सेवा में कुछ लिमिटेशन थी जिसे कम किया गया है. इससे ज्यादा वित्तीय भार नहीं पड़ेगा. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि सैलरी कितनी बढ़ी है तो प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि ज्यादा नहीं बहुत थोड़ा बढ़ा है.